मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का पहला गाना रिलीज हो चुका है.
यह गाना फिल्म का टाइटल ट्रैक है. जिसमें सुशांत का डांस और अंदाज देखने लायक है. वीडियो में सुशांत जबरदस्त अंदाज में एंट्री करते नजर आ रहे हैं.
इस गाने का संगीत ए आर रहमान ने दिया है. वहीं इसे कोरियोग्राफ फराह खान ने किया है.
गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं 'दिल बेचारा फ्रेंडजोन का मारा'. गाने के जरिए सुशांत फिल्म में अपने किरदार के दिल की परेशानी बताते नजर आ रहे हैं.
खास बात तो यह है कि चंद मिनट पहले आए दिल बेचारा सॉन्ग को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
'दिल बेचारा' सॉन्ग में सुशांत एक्ट्रेस संजना सांघी के साथ भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें उनका अंदाज काफी कूल लग रहा है. वीडियो में सुशांत और संजना सांघी की जोड़ी भी कमाल की लग रही है.
फिल्म का दमदार ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. जिसे देख सुशांत के फैंस इमोशनल भी हो गए थे.
पढ़ें : मार्केट में आई 'मणिकर्णिका डॉल', कंगना रनौत की टीम ने शेयर की तस्वीर
मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का आधिकारिक रीमेक है.
बता दें कि 'दिल बेचारा' सुशांत की आखिरी फिल्म है, जो कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.