पटना :बॉलीवुड (Bollywood) के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक साल पूरे हो गए हैं. लेकिन उनके तमाम चाहने वाले और उनके करीबी लोग आज भी न्याय की उम्मीद में हैं. वे ये मानने को तैयार नहीं कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कर सकते हैं. सुशांत भले ही अपने फैंस के पास आज नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं.
सुशांत के आवास पर सन्नाटा
हर साल सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर काफी चहल-पहल रहती थी. हर्षोल्लास का माहौल रहता था, लेकिन इस बार उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. घर पर उनके पिता अकेले हैं, जो दो दिन पहले ही दिल्ली से घर लौटे हैं. अभी सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्णा किशोर सिंह फिलहाल किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके जो भी करीबी और दोस्त हैं. उन्हें याद करते हैं और उनके साथ हैं.
'आत्महत्या नहीं कर सकता सुशांत'
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों का कहना है कि वह कभी आत्महत्या कर ही नहीं सकता है. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त विशाल सिंह ने कहा कि यदि कोई भी दोस्त परेशान रहता था, तो सुशांत उसे मोटिवेट करते थे. हमेशा उसे सही रास्ता दिखाते थे. ऐसा शख्स आत्महत्या करेगा ये हम मान ही नहीं सकते हैं. जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं और हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा. हालांकि, काफी विलंब हो गया है लेकिन हम इंतजार कर रहे हैं कि हमें न्याय जरूर मिलेगा.
''कक्षा दसवीं तक वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ पटना के सेंट केरेंस स्कूल में पढ़े हैं. साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे. बचपन में जब हम छोटे थे तो कॉमिक्स खरीदने के लिए दो-तीन दोस्त मिलकर 25-25 पैसे इकट्ठा करते थे और 1 रुपए जमा करने के बाद कहानियों की किताब खरीदा करते थे और एक-एक कर हम सभी उस किताब को पढ़ते थे.''-विशाल सिंह, बचपन के मित्र
''बचपन में ही सुशांत सिंह राजपूत को देखा करते थे. काफी शांत स्वभाव के थे कभी ऐसा सोच नहीं सकते कि वह आत्महत्या कर सकते हैं. सुशांत सिंह राजपूत आज भी हमारे दिल में जिंदा है और जिस तरीके से वह सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए थे. हमेशा लोगों की सहायता के बारे में सोचते थे, इसलिए हमने तय किया है कि हम उनकी पहली बरसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे, साथ ही गरीबों को खाना भी खिलाएंगे.''-दिलीप सिंह, पड़ोसी