दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत आत्महत्या मामले में हाई प्रोफाइल मैनेजर रेशमा शेट्टी से हुई पूछताछ - sushant case police grills celebrity manager reshma shetty for 5 hrs

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में चल रही जांच के तहत, मुंबई पुलिस ने सेलिब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की. इस मामले में पुलिस ने अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. जिनमें दिवंगत अभिनेता के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य भी शामिल हैं.

sushant singh rajput death row, police grills celebrity manager reshma shetty for 5 hrs
सुशांत आत्महत्या मामले में हाई प्रोफाइल मैनेजर रेशमा शेट्टी से हुई पूछताछ

By

Published : Jul 11, 2020, 1:16 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने पूरे होने वाले हैं. लेकिन यह सुसाइड केस सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है.

उनके निधन के बाद से सुसाइड की वजह जानने के लिए इन्वेस्टिगेशन जारी है. जिसके तहत एक्टर से जुड़े कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

अभी भी यह सिलसिला जारी है, उनके करीबियों से पूछताछ चल रही है.

अब हाल ही में इस मामले की जांच के तहत बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल मैनेजर रेशमा शेट्टी का भी स्टेटमेंट लिया गया. उनसे करीब 4 से 5 घंटों तक उनसे पूछताछ की गई.

बता दें कि रेशमा शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं और काफी टैलेंटेड मानी जाती हैं.

रेशमा अपने करियर के दौरान सलमान खान और अक्षय कुमार की मैनेजर भी रह चुकी हैं और उनके अकाउंट्स हैंडल कर चुकी हैं.

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद से सोशल मीडिया पर नोपोटिज्म का मुद्दा भी काफी चर्चा में चल रहा है. जिसमें कई स्टार्स को सीधे तौर पर टारगेट किया जा रहा है और उनकी फिल्में बैन करने की मांग की जा रही है.

पढ़ें : 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज, सुशांत के अंदाज ने जीता फैंस का दिल

गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका कारण उनका डिप्रेशन में होना बताया गया.

इन दिनों सुशांत अपनी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना रिलीज हुआ. जिसे देख सुशांत के फैंस भावुक हो गए और उन्हें याद कर रहे थे. सुशांत के फैंस एक्टर की इस आखिरी फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details