मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है.
हाल ही में एक्टर की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में सीबीआई जांच की मां की थी.
लेकिन इसी बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच कराए जाने की बात से इनकार करते हुए कहा है कि सुशांत के केस में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है.
अनिल ने अपने बयान में कहा, "सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के मामले में मुंबई पुलिस विस्तार से पड़ताल कर रही है. इस मामले में सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है."
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख बता दें कि सुशांत के निधन को एक महीना पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है कि आखिर सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके फैंस और तमाम सेलेब्रिटीज की तरफ से सीबीआई जांच की मांग दिन-प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ रही है.
पढ़ें : सुशांत सुसाइड केस में कंगना का बड़ा बयान, बोलीं-'आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री'
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे दौर से गुजर रहे सुशांत ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी वजह सामने नहीं आई है लेकिन मुंबई पुलिस पर्सनल और प्रोफेशनल हर एंगल से इस हाई प्रोफाइल केस की जांच में जुटी हुई है.