दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की मौत से दुखी हैं कुमार सानू, कहा-'नेपोटिज्म हर जगह मौजूद है' - kumar sanu

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई हैरान रह गया. उन्हें गुजरे एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है लेकिन उनके फैंस और बॉलीवुड के कई सितारे उनकी मौत पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब मशहूर गायक कुमार सानू ने भी सुशांत के निधन और नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

sushant singh rajput death kumar sanu talk about nepotism in bollywood
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई हैरान रह गया. उन्हें गुजरे एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है लेकिन उनके फैंस और बॉलीवुड के कई सितारे उनकी मौत पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब मशहूर गायक कुमार सानू ने भी सुशांत के निधन और नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By

Published : Jun 24, 2020, 5:26 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत ने बीते 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

जिसमें सुशांत के फैन के अलावा कई बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हैं.

अब इस चर्चा में सिंगर कुमार सानू भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि बॉलीवुड में नेपोटिज़्म है.

दरअसल, कुमार सानू ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इन सभी मुद्दों पर बात की है. कुमार ने इस वीडियो में कहा है कि सुशांत के जाने के बाद एक अलग किस्म की क्रांति नज़र आ रही है. हालांकि, नेपोटिज़्म हर जगह मौजूद है.

हमारे बॉलीवुड में थोड़ा ज़्यादा, लेकिन सब जगह है. यह आप हैं, जो हमें बनाते हैं. कौन काम करेगा, कौन फ़िल्म इंडस्ट्री में रहेगा, यह फ़िल्म बनाने वाले तय नहीं कर सकते हैं. यह आपके हाथ में है. आप ये कर सकते हैं कि किसे रखना है और किसे गिराना है.

उन्होंने आगे कहा कि एक मैं सलाह उन्हें देना चाहूंगा, जो मुंबई में स्ट्रगल करने आते हैं. चाहे वह एक्टिंग हो या सिंगिंग. आप पहला काम करिए कि मुंबई आते ही एक जॉब पकड़ लीजिए. उसके बाद स्ट्रगल करिए. ऐसा मैंने भी किया. ऐसे में आपको रहने खाने की चिंता नहीं होगी. आप आसानी से स्ट्रगल कर पाएंगे.

इसके अलावा उन्होंने सुशांत के जाने को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि भरोसा नहीं हो रहा है कि सुशांत ने सुसाइड कर लिया है. जहां, तक मैंने सुना है कि वह काफी पॉजिटिव इंसान थे. बहुत कम समय में उन्होंने काफी अच्छा काम किया. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दीं और अपनी जगह बनाई.

पढ़ें : सुशांत की दोस्त रोहिणी ने एक्टर के लिए लिखा फिर एक इमोशनल नोट

बता दें नेपोटिज़्म के इस बहस में कंगना रनौत, अभिनव कश्यप और अनुभव सिन्हा जैसे सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया रख चुके हैं.

खबर हो, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मुंबई पुलिस इस घटना की पूरी जांच कर रही है. उनके इस कदम को उठाने का कारण पुलिस की जांच में डिप्रेशन को बताया गया है. हालांकि, सुशांत से जुड़े सभी लोगों से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details