मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस की लोगों से पूछताछ जारी है.
महेश भट्ट को मुंबई पुलिस ने थाने में आज दोपहर 12 बजे में हाजिर होने के लिए कहा था.
जिसके बाद महेश भट्ट ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में आज अपना बयान दर्ज कराया. उन्हें पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया गया. कोरोना वायरस को देखते हुए महेश भट्ट ने फेस शील्ड लगा रखा था.
बीते दिन यानी रविवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया था कि सुशांत सुसाइड केस में महेश भट्ट और करण जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें : सुशांत मामले में हो सकती है सीबीआई जांच, पीएम मोदी ने स्वीकार किया स्वामी का पत्र
बता दें कि महेश भट्ट और करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लगातार ट्रोल हो रहे हैं. करण जौहर पर सुशांत के करियर को खराब करने जैसे इल्जाम भी लगाए जा रहे हैं. आलिया भट्ट, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई स्टार किड्स को भी जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है.