मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' का नया पोस्टर रिलीज किया गया. जिसमें 'छिछोरे' के सभी कलाकारों को युवा और अधेड़ उम्र लुक में ज़िन्दगी के दो पड़ाव साझा करते हुए एक फ्रेम में दिखाया गया है. जो बेहद रोमांचक नज़र आ रहा है.
'छिछोरे' का नया पोस्टर रिलीज, दो लुक में नज़र आएंगे कलाकार - prateek babbar
सुशांत सिंह और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में फिल्म के सभी 'छिछोरे' एक साथ एक ही फ्रेम में नज़र आ रहे है.
आपको बता दें कि, हाल ही में फ्रेंडशिप डे के मौके पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस ट्रेलर को देखकर आपको अपने दोस्ती के दिन याद जरुर याद आएंगे. जबकि फिल्म की स्टारकास्ट भी हंसा-हंसा कर लोटपोट करने के लिए काफी नजर आ रही है. फिल्म को डायरेक्टर नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है.
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के अलावा कॉमेडियन एक्टर वरुण शर्मा, नवीन शेट्टी, सहर्ष कुमार, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले है. फिल्म को इंजीनियरिंग कॉलेज में शूट किया है. इस फिल्म में सुशांत, श्रद्धा और प्रतीक इन तीन स्टूडेंट्स के किरदार को निभाते हुए नजर आ रहे है. जहां सुशांत लीड रोल में देखने को मिलेंगे. जबकि प्रतीक बब्बर उनके दोस्त के किरदार में नजर आने वाले है और यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित फिल्म होगी.
फ़िल्म 6 सितंबर 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.