मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों द्वारा ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. लोग दीपिका से नाखुश नजर आए. क्योंकि 14 जून को सुशांत की मौत के तुरंत बाद दीपिका ने सोशल मीडिया पर तनाव और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपनी बात रखी थी.
गुरुवार को केस पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले ट्विटर पर हैशटैगएससीफॉरएसएसआर जमकर ट्रेंड हुआ, अभिनेता के प्रशंसकों ने इस बात का भी दावा किया कि 14 जून की शाम से दीपिका ने कई ट्वीट्स किए और इस बात को साबित करने का प्रयास किया कि सुशांत तनाव से जूझ रहे थे.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "जय हिंद वंदे मातरम - पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, दीपिका डिप्रेशन की बात दोहराने लगी, डॉक्टर्स गायब हो गए, महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय और डीसीपी इसे सुसाइड करार देने लगे. सिस्टम में कुछ बहुत गलत हो रहा है. हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं, हम न्याय की मांग करते हैं. हैशटैगएससीफॉरएसएसआर।"
किसी और यूजर ने दीपिका को टैग करते हुए लिखा, "उम्मीद है कि आप तनावग्रस्त नहीं है? यूं ही पूछा! हैशटैगएससीफॉरएसएसआर।"
सुशांत के एक और प्रशंसक ने लिखा, "14 जून की शाम से सुशांत के नाम पर डिप्रेशन की मनगढ़ंत कहानी बुनकर इसका गलत फायदा उठाने के लिए जनता दीपिका पादुकोण से नफरत करती है. तुम्हें शर्म आनी चाहिए दीपिका, तुम्हारा भी एक परिवार है, इस तरह की अमानवीय हरकत तुमने कैसे की? हैशटैगएससीफॉरएसएसआर।"