मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत का परिवार स्वर्गीय अभिनेता के नाम पर एक फाउंडेशन बनाने वाला है जिसके जरिए अभिनेता के दिल के करीब विषयों जैसे कि सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स में यंग टैलेंट्स को सपोर्ट किया जाएगा. इस संस्था को सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (एसएसआरएफ) नाम दिया जाएगा.
परिवार ने यह भी घोषणा की कि वे राजीव नगर, पटना में स्थित स्वर्गीय अभिनेता के घर को भी उनके फैंस के लिए मेमोरियल में तब्दील कर देंगे.
यह घोषणाएं अभिनेता की तेरहवीं के दौरान की गई, जहां परिवार ने अपने प्यारे 'गुलशन' को उनके फैंस के दिलों में जिंदा रखने के लिए ने यह इच्छा जाहिर की.
सुशांत के परिवार द्वारा रिलीज किए गए अनाउंसमेंट में कहा गया, 'अलविदा सुशांत.. सुशांत सिंह राजपूत की दुनिया हमारे लिए बस गुलशन की तरह थी. वह आजाद ख्याल, बात करने वाला और अद्भुत था. वह हर चीज के बारे में उत्सुक था. वह बिना पांबदी के सपने देखता था, और उन सपनों को उसने शेर दिल की तरह चुना. वह दिल से मुस्कुराता था. वह परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा था. उसका टेलीस्कोप सबसे कीमती सामान था, जिसके जरिए वह तारों में खोया रहता था.
हम इस बात को इतनी आसानी से स्वीकार नहीं कर सकते की उसकी हंसी अब हमें सुनने को नहीं मिलेगी. कि हम उसकी चमकदार आंखें दोबारा नहीं देख सकेंगे. कि हम उसकी कभी न रुकने वाली साइंस की बातें नहीं सुन पाएंगे. उसके नुकसान ने हमेशा के लिए एक खाई बना दी है जो कभी नहीं भरने वाली.