दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत मामला : ईडी ने ड्रग एंगल की जांच के लिए एनसीबी से मांगी मदद - sushant singh rajput case

सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीबी से ड्रग एंगल की जांच में मदद मांगी है. ईडी ये जानना चाहती है कि क्या सुशांत सिंह की मौत के मामले में कोई ड्रग एंगल है.

Sushant case, ED writes to NCB on drug angle, CBI questions actors CA
सुशांत मामला : ईडी ने ड्रग एंगल की जांच के लिए एनसीबी से मांगी मदद

By

Published : Aug 26, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 1:51 PM IST

मुंबई : दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पैसे की हेराफेरी की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से ड्रग सिंडिकेट क नेक्शन की जांच के लिए मदद मांगी है.

ईडी के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि वित्तीय जांच एजेंसी ने एनसीबी को पत्र लिखा है जिसमें ड्रग एंगल की जांच के लिए सहयोग मांगा है. ईडी ये जानना चाहती है कि क्या सुशांत सिंह की मौत के मामले में कोई ड्रग एंगल है.

ईडी ने बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर 31 जुलाई को मनी लांड्रिंग केस दायर किया था. बिहार पुलिस की एफआईआर सुशांत सिंह के पिता के.के. सिंह की शिकायत के बाद लिखी गई थी. इस मामले में पहले ही ईडी ने सुशांत के पिता, सुशांत की बहन - प्रियंका सिंह, मीतू सिंह के बयान दर्ज किए हैं.

ईडी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, पता इंद्रजीत के बयान भी दर्ज किए हैं. इसके अलावा ईडी सुशांत के पूर्व मैनेजर, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सीए संदीप आदि से पूछताछ कर चुकी है.

इस बीच मंगलवार को सीबीआई की टीम ने सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के पर्सनल स्टाफ नीरज सिंह से पूछताछ जारी रखी.

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने मुंबई पुलिस के दो अधिकरियों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

सीबीआई की टीम ने फॉरेंसिक टीम के साथ सुशांत के फ्लैट का भी दो बार दौरा किया. पिछले चार दिनों में सीबीआई ने वाटरस्टोन रिसॉर्ट का दो बार दौरा किया. सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल भी गई जहां सुशांत का ऑटोप्सी हुआ था.

लेकिन सीबीआई ने अभी तक रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है. सीबीआई ने एम्स के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट से भी सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट समझने के लिए मदद मांगी है.

पढ़ें : सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट खाली मिलना हैरत की बात : वकील

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने सुशांत की मौत के मामले की जांच संभाली है, जिसके बाद से जांच में काफी तेजी आई है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 26, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details