मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मंगलवार के दिन अंबोली पुलिस स्टेशन में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता का बयान दर्ज किया गया.
मुंबई पुलिस ने रविवार के दिन इस मामले में अपूर्व को समन भेजा था और आज उनसे तकरीबन 3 घंटे पूछताछ की गई.
इससे पहले सोमवार को पुलिस ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी.
बता दें कि इस केस में अब तक करीब 40 लोगों से पूछताछ हो चुकी है. जिसमें संजय लीला भंसाली, शेखर कपूर, संजना सांघी, मुकेश छाबड़ा से लेकर तमाम निर्देशक, फिल्म जगत से जुड़े लोग शामिल हैं.
रविवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया था कि, "एक या दो दिन में महेश भट्ट का बयान लिया जाएगा. सीआरपीसी के तहत कंगना रनौत को भी समन भेजा गया है. जिस किसी की भी जरूरत पड़ेगी, उसे बुलाया जाएगा."
पढ़ें : सुशांत सुसाइड केस में महेश भट्ट का बयान दर्ज
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो चुका है कि उन्होंने आत्महत्या की थी. साथ ही पुलिस जांच में उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है. अब सवाल यह है कि वह डिप्रेशन में क्यों थे?