दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'ड्राइव' का ट्रेलर रिलीज, कार रेसिंग के साथ जुड़ी है चोरी की कहानी - Jacqueline Drive Trailer

सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन स्टारर फिल्म 'ड्राइव' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी. फिल्म 1 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Drive Trailer out now

By

Published : Oct 18, 2019, 3:43 PM IST

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीस अभिनीत 'ड्राइव' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जो काफी रोमांचक और रहस्यों से भरा नजर आ रहा है.

फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फिल्म का ट्रेलर आउट होने की जानकारी दी.

ट्रेलर की शुरूआत में कार रेसिंग को दिखाया गया है. जिसके साथ ही जैकलीन और सुशांत की बातचीत भी सुनाई दे रही है. जिसे सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दोनों ही कार रेसिंग करते नजर आएंगे.लेकिन इसके बाद आता है ट्विस्ट. वो यह कि दोनों को चोरी करने का प्लान बनाते देखा जा सकता है. वो भी राष्ट्रपति भवन से. अब क्या है यह धमाकेदार ट्विस्ट और कैसी रहेगी सुशांत- जैकलीन की जोड़ी? यह तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा.बता दें कि सुशांत और जैकलीन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'ड्राइव' 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.फिल्म के गानों को रिलीज किया जा चुका है. जिसे खासा पसंद भी किया जा रहा है.करण जौहर द्वारा निर्मित और तरूण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'ड्राइव' में सुशांत और जैकलीन के अलावा बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी, विक्रमाजीत विर्क और सपना पब्बी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details