दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की एक और फैन ने की आत्महत्या, डायरी में किया अभिनेता का जिक्र - सुशांत फैन पोर्ट ब्लेयर

सुशांत की आत्महत्या के बाद कई फैंस के बारे में खबर आई कि उन्होंने भी अभिनेता के चले जाने के गम में खुदकुशी कर ली है. इसमें नया नाम पोर्ट ब्लेयर की 15 साल की लड़की का है जिसने 17 जून को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उसके पास से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें उसने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बातें लिखी हैं.

sushant singh rajput, female fan suicide, port blair, ETVbharat
सुशांत की एक और फैन ने की आत्महत्या, डायरी में की अभिनेता की चर्चा

By

Published : Jun 20, 2020, 2:24 PM IST

पोर्ट ब्लेयर : सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या करके हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन अभिनेता के चले जाने का सदमा कुछ फैंस खासकर टीनएज फीमेल फैंस के लिए सहना बहुत मुश्किल हो रहा है.

सुशांत के निधन के बाद कई फैंस ने भी उनके दुख में आत्महत्या कर ली है. हालिया खबर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का है जहां एक 15 साल की लड़की ने 17 जून को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है.

हालांकि, उसके पास कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला लेकिन एक डायरी मिली है जिसमें फीमेल फैन ने सुशांत से जुड़ी बातें लिखी हैं.

पुलिस को मिली डायरी में लिखा है कि वह सुशांत को बहुत पसंद करती थी. इसलिए लड़की के सुसाइड को सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से जोड़कर देखा जा रहा है.

लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी. पुलिस अब मामले को सुशांत की आत्महत्या से जोड़ रही है और मृतका की डायरियों के आधार पर मौत के कारणों का पता लगा रही है.

हाल ही में ओडिशा के कटक के जोबरा इलाके में भी शुक्रवार को एक 14 वर्षीय फैन ने सुशांत के निधन के सदमे में कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

पढ़ें- सुशांत के मौत के गम में 14 साल की लड़की ने किया सुसाइड, घर में लगाई फांसी

मृतका की पहचान सरस्वती शिशु मंदिर की नौवीं कक्षा की छात्रा सौम्या श्रीराज के रूप में हुई है. कथित तौर पर उसने अपने परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में खुद को फांसी पर लटकाकर यह भयावह कदम उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details