दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सूर्यवंशी' और बेल बॉटम' का स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होना तय नहीं : अक्षय कुमार - स्पाई-थ्रिलर 'बेल बॉटम'

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्मों - 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट को लेकर लगाए जा रहे अटकलों पर विराम लगा दिया है.अक्षय ने बताया कि यह कहना अनिश्चित है कि दोनों ही फिल्में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार

By

Published : May 23, 2021, 12:04 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्मों - 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट को लेकर लगाए जा रहे अटकलों पर विराम लगा दिया है. अक्षय ने उन अपुष्ट रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिनमें बताया जा रहा है कि दोनों ही फिल्में अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगी.

अक्षय ने जारी बयान में कहा है कि मैं 'सूर्यवंशी' और 'बेल बॉटम' की रिलीज को लेकर अपने प्रशंसकों का उत्साह देखकर खुश हूं और उनके इस प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.

पढ़ेंःनए पोस्ट में 'पीकाबू' करती दिखीं सनी लियोनी

हालांकि, इस वक्त पर यह कहना अनिश्चित है कि दोनों ही फिल्में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. दोनों ही फिल्मों के निर्माता रिलीज डेट को लेकर काम कर रहे हैं और सही समय पर इसका ऐलान किया जाएगा.

अक्षय कुमार अभिनीत स्पाई-थ्रिलर 'बेल बॉटम' में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी हैं. यह फिल्म पहले मई में रिलीज होने वाली थी, जबकि 'सूर्यवंशी' पहले 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. इसमें अक्षय के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी.

- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details