दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुरेखा सीकरी की हालत स्थिर, ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुई थीं एडमिट - Surekha Sikri stable but under observation

'बालिक वधू' फेम सुरेखा सीकरी इस वक्त मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट हैं. बीते दिन उनका ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वह अभी भी चिकित्सकों की देखरेख में हैं.

Surekha Sikri stable but under observation
सुरेखा सीकरी की हालत स्थिर, ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुई थीं एडमिट

By

Published : Sep 9, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 5:34 PM IST

मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक होने की वजह से मंगलवार के दिन आईसीयू में एडमिट कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वह चिकित्सकों की देखरेख में हैं.

इस पर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए उनके एजेंट विवेक सिधवानी ने आईएएनएस को बताया, "सुरेखा जी की हालत बेहतर है, लेकिन उन पर अभी निगरानी रखी गई है और आने वाले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण हैं. चिकित्सकों ने ऐसा ही कहा है. साल 2018 के बाद यह दूसरी बार उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है, तो हम उनके शुभचिंतकों से यही कहेंगे कि सभी उनके जल्द ठीक हो जाने की दुआ करें."

पहले के कुछ रपटों में अभिनेत्री के आर्थिक संकट से गुजरने और इससे उनकी ट्रीटमेंट के प्रभावित होने की बात कही गई थी, इस पर सिधवानी ने कहा, "मेरी भी नजर कल इस खबर पर गई थी और यह बिल्कुल गलत है. कल हम अस्पताल के कामों में बहुत ज्यादा व्यस्त थे इसलिए इस पर स्पष्टीकरण नहीं दे सके. सुरेखा जी के करीबी लोग पैसे वगैरह को लेकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाल रहे हैं और उनके अपने भी कुछ पैसे हैं. हम कहीं और से पैसे को लेकर सहायता नहीं जुटा रहे हैं."

पढ़ें : अनुराग कश्यप ने मई में सुशांत के मैनेजर से की थी बातचीत, चैट वायरल

बात करें सुरेखा के वर्कफ्रंट की तो वह पिछली बार ओटीटी-रिलीज एंथोलॉजी फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' के जोया अख्तर के सेगमेंट में देखी गई थीं. वहीं उन्हें 2018 की कॉमेडी हिट, 'बधाई हो' में भी देखा गया था.

Last Updated : Sep 9, 2020, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details