दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुरेखा सीकरी की हालत बेहतर, सेट पर वापसी के लिए हैं उत्सुक - Surekha Sikri health update[

प्रसिद्ध अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को इस महीने की शुरुआत में ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है और वह अस्पतार से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुकी हैं. अब अभिनेत्री जल्द ही सेट पर वापसी के लिए उत्सुक हैं.

Surekha Sikri on path to recovery, eager to go back to set
सुरेखा सीकरी की हालत बेहतर, सेट पर वापसी के लिए हैं उत्सुक

By

Published : Sep 26, 2020, 1:48 PM IST

मुंबई : पिछले हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अभिनेत्री सुरेखा सीकरी की हालत में काफी सुधार हुआ है.

उनके मैनेजर विवेक सिधवानी के अनुसार, वह बहुत पॉजिटिव महसूस कर रही हैं और फिर से काम शुरू करने के लिए उत्सुक हैं.

सिधवानी ने आईएएनएस को बताया, "'वह इस सप्ताह की शुरुआत में घर लौटी थीं. उनकी रिकवरी में अभी कुछ और समय लगेगा. उनका इलाज चल रहा है, अब फिजियोथेरेपी भी शुरू हो गई है. वह सकारात्मक मानसिकता वाली मजबूत महिला हैं और जल्द ही सेट पर वापस आने के लिए उत्सुक हैं. हालांकि, अभी कुछ समय लगेगा."

बता दें, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद 8 सितंबर के दिन मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2018 में उन्हें पहला ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.

अब अभिनेत्री अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गई हैं.

पढ़ें : एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं सारा अली खान, ड्रग्स मामले में करेंगी सवालों का सामना

सीकरी को आखिरी बार इस साल की शुरूआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में देखा गया था. अभिनेत्री ने 'तमस', 'मम्मो' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details