दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सूरज पे मंगल भारी' का नया पोस्टर आउट, दिवाली पर धमाल मचाएगी फिल्म

मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख की फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर के साथ ही निर्माताओं ने इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान भी किया. यह फिल्म दीवाली के समय सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है.

Suraj Pe Mangal Bhari gets a release date
'सूरज पर मंगल भारी' की रिलीज डेट का ऐलान, दिवाली पर मचाएगी धमाल

By

Published : Oct 12, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 2:28 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण पूरी फिल्म इंडस्ट्री बंद पड़ा थी. कई महीनों से इसी के कारण सिनेमाघरों में भी ताले लगे थे.

लेकिन अब नए नियमों के साथ फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरु हो चुकी है और सिनेमाघर खुलने का ऐलान भी हो चुका है.

ऐसे में कई फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा की जा रही है.

इसी कड़ी में अब मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' की रिलीज डेट की भी ऐलान कर दिया गया है. जिसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया.

अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी फिल्म दिवाली के समय 13 नवंबर को रिलीज होगी.

फिल्म में मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ, फातिमा सना शेख, अन्नू कपूर, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, सुप्रिया पिलगांवकर, नेहा पेंडसे, मनुज शर्मा, नीरज सूद और अभिषेक बनर्जी ने अहम किरदार निभाया है.

फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा की.

वहीं इसके अलावा अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कृपया अपनी कुंडली जांच लें. शीघ्र ही आप सभी के जीवन में सूरज का प्रकोप...और मंगल का प्रभाव बढ़ने वाला है. सूरज पे मंगल भारी.'

बता दें कुछ दिनों पहले ही मनोज बाजपेयी का एक गाना 'बंबई में का बा 'रिलीज हुआ था. जिसे सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर खूब पसंद किया गया.

Last Updated : Oct 12, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details