दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन की सुपर 30 की शानदार ओपनिंग, पहले ही वीकेंड में 50 करोड़ के पार - anand kumar

सुपर 30 ने पहले ही वीकेंड में 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. ऋतिक रोशन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

ऋतिक रोशन की सुपर 30 की शानदार ओपनिंग, पहले ही वीकेंड में 50 करोड़ के पार

By

Published : Jul 15, 2019, 6:29 PM IST

मुंबई: शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने पहले ही वीकेंड में 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

ऋतिक की दमदार एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ऋतिक इसमें सुपर 30 संस्था के संस्थापक आनंद कुमार के रूप में नजर आ रहे हैं.

फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 11.83 करोड़ के कलेक्शन के साथ अच्छी ओपनिंग की थी और उसके बाद लगातार इसमें बढ़ोतरी हुई.

दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 18.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और रविवार को भी फिल्म ने 20.74 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ के पार पहुंच पहुंच गया है.

इस बात की जानकारी तरन आदर्श ने अपने ट्वीटर अकांउट पर शेयर की.

ऋतिक की पिछली दोनों फिल्मों मोहनजोदड़ो और काबिल से सुपर 30 का कलेक्शन बहुत अच्छा है.

हालांकि शाहिद कपूर की कबीर सिंह से की बात करें तो सुपर 30 का वीकेंड कलेक्शन उसकी तुलना में काफी कम रहा. कबीर सिंह ने पहले वीकेंड में करीब 70 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

सुपर 30 पटना के आनंद कुमार की बायोपिक है. इसमें ऋतिक का अक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.

फिल्म में ऋतिक बिहारी भाषा बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details