मुंबई: शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने पहले ही वीकेंड में 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
ऋतिक की दमदार एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ऋतिक इसमें सुपर 30 संस्था के संस्थापक आनंद कुमार के रूप में नजर आ रहे हैं.
फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 11.83 करोड़ के कलेक्शन के साथ अच्छी ओपनिंग की थी और उसके बाद लगातार इसमें बढ़ोतरी हुई.
दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 18.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और रविवार को भी फिल्म ने 20.74 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ के पार पहुंच पहुंच गया है.