दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सुपर 30' महाराष्ट्र में टैक्स फ्री, आनंद और ऋतिक ने सीएम को कहा शुक्रिया - mathematician Anand Kumar

'सुपर 30' को इससे पहले बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार द्वारा कर मुक्त किया जा चुका है.

Super 30 tax free in Maharashtra

By

Published : Jul 30, 2019, 10:58 PM IST

मुंबई: ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'सुपर 30' को महाराष्ट्र सरकार ने टैक्स फ्री (कर मुक्त) कर दिया है. चर्चित शिक्षण संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को धन्यवाद दिया है.

'सुपर 30' आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म है. आनंद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रेरणादायक फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी इस फिल्म को देख सकेंगे.

आनंद ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मिलकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने इस मुलाकात में फिल्म 'सुपर 30' की सफलता पर बधाई दी. सबसे अच्छी बात है कि उन्होंने इस फिल्म को कर मुक्त घोषित कर दिया. उन्हें दिल से धन्यवाद।"

'सुपर 30' को इससे पहले बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार द्वारा कर मुक्त किया जा चुका है.

फिल्म में आनंद का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी मुख्यमंत्री फड़णवीस का धन्यवाद किया.

यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म में मृणाल ठाकुर, नंदीश संधू और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य किरदारों में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details