मुंबई : बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म "सुपर 30" का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. इसने अपने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर रिकॉर्ड बना लिया और एक ही दिन पर इसके ट्रेलर को 28+ मिलियन व्यूज मिले.
इसके ट्रेलर के बाद इस फिल्म का पहला गाना "जगराफिया" आज रिलीज हो चुका है. ऋतिक और मृणाल ठाकुर पर फिल्माए इस रोमांटिक गीत के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. इसमें हिंदी और बिहारी शब्दों का मिश्रण है.
Super 30 : "जगराफिया" रिलीज, ऋतिक-मृणाल का दिखा रोमांटिक अंदाज - Shreya Ghoshal
ऋतिक रोशनकी फिल्म "सुपर 30" का गाना "जगराफिया" रिलीज हो चुका है. इसमें ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर का रोमांटिक अंदाज नजर आया है. इस गाने को उदित नारायण और श्रेया घोषाल ने गाया है.
पढ़ें- 'सुपर 30' में कैमियो करते नजर आएंगे 'गली बॉय' फेम विजय वर्मा
उदित नारायण और श्रेया घोषाल की आवाज में गाया ये गाना कानों को सुकून देता है. लंबे वक्त बाद इस उदित नारायण को सुनना यकीनन ऑडिएंस के लिए अच्छा अनुभव है. इस गाने का पिक्चराजेशन भी परफेक्ट है और गाने के साथ पूरी तरह मेल खाता है.
इसमें ऋतिक रोशन और मृणाल की जोड़ी भी काफी अच्छी लग रही है. इस गाने से ये बताने की कोशिश की गई है कि सभी रास्तों की डोर प्रेम से जुड़ी हुई है. गौरतलब हो कि इस गाने का टीजर कल ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयक कर इसके रिलीज की जानकारी दी थी. अपने इस पोस्ट के साथ एक्टर ने लिखा था कि सभी रास्ते प्यार की तरफ जाते हैं.