दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सुपर 30' के लिए एक्स वाइफ सुजैन को है ऋतिक पर गर्व - super 30

ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर की, जिस पर कई सेलेब्स के साथ उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी बहुत प्यारा कमेंट किया है.

super 30 first review by hrithik ex-wife sussanne khan

By

Published : Jul 10, 2019, 4:54 PM IST

मुंबई : ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' रिलीज होने वाली है. इन दिनों ऋतिक फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. अब ऋतिक ने सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा- 'आज नया दिन है...सुपर 30 कॉपी आउट टुडे...टुडे आई लेट इट गो.'

वहीं ऋतिक की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया, लेकिन एक शख्स का कमेंट काफी प्यारा था और वो था ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान का. सुजैन ने ऋतिक की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'ये आपका अब तक का सबसे अच्छा काम है... प्राउड ऑफ यू.'

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सुजैन खान ने इस तरह ऋतिक रोशन को सपोर्ट किया हो. कई बार सुजैन खान ऋतिक के साथ-साथ रोशन परिवार के साथ खड़ी दिखाई देती हैं. आपको बता दें कि हाल ही में ऋतिक ने जीक्यू मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में सुजैन के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की.

ऋतिक ने इस दौरान सुजैन की खूब तारीफ की है. ऋतिक ने कहा, 'यह एक खूबसूरत रिश्ता है. बच्चों के लिए हम दोस्त बने हैं और यह एक समझदारी का फैसला है. मैं एक बात पक्के तौर पर कह सकता हूं कि प्यार कभी भी नफरत में नहीं बदल सकता है. अगर यह नफरत में बदल रहा है तो प्यार कभी था ही नहीं, प्यार का दूसरा पहलू भी प्यार ही है.

एक बार आप जब यह समझ जाते हैं तो आप सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुए दोबारा प्यार की खोज में लग जाते हैं, उसके लिए नए रास्ते तलाशने लगते हैं.' वहीं कुछ समय पहले सुजैन ने ऋतिक को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था- 'अब हम कपल नहीं हैं, लेकिन बहुत अच्छे दोस्त हैं. ऋतिक में मुझे मेरा सपोर्ट सिस्टम दिखता है. ये जोन मेरे लिए बहुत पवित्र है, ये मुझे दुखी या अकेला महसूस नहीं कराता है. मेरे बच्चे आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं. वो चीजों को ओर्गेनाइज रखते हैं. अब हम साथ नहीं हो सकते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर हमेशा एक-दूसरे के लिए हाजिर हैं.'

super 30 first review by hrithik ex-wife sussanne khan
कुछ समय पहले सुजैन ने ऋतिक को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, 'अब हम कपल नहीं हैं, लेकिन बहुत अच्छे दोस्त हैं. ऋतिक में मुझे मेरा सपोर्ट सिस्टम दिखता है। ये जोन मेरे लिए बहुत पवित्र है, ये मुझे दुखी या अकेला महसूस नहीं कराता है. मेरे बच्चे आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं. वो चीजों को ओर्गेनाइज रखते हैं. अब हम साथ नहीं हो सकते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर हमेशा एक-दूसरे के लिए हाजिर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details