दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एकता कपूर की इस वेब सीरीज में नजर आएंगी सनी लियोनी - कामसूत्र

रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस सनी लियोनी जल्द ही एकता कपूर के डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की बेव सीरीज़ 'कामसूत्र' में नजर आएंगी.

Sunny to play the next kamasutra Lead in Ekta's Web Series

By

Published : Sep 26, 2019, 10:02 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:48 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस सनी लियोनी जल्द ही एक बेव सीरीज़ में कामसूत्र का पाठ पढ़ाते हुए नज़र आ सकती हैं. इस वेब सीरीज़ का निर्माण एकता कपूर कर रही हैं. यह वेब सारीज़ एकता के डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम की जाएगी.

रिपोर्ट के अनुसार, एकता की ओर से इस शो में मुख्य भूमिका के लिए सनी लियोनी को एप्रोच किया गया है. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों से इसको लेकर दोनों के बीच बातचीत चल रही है. सनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी दिलचस्पी भी ज़ाहिर की है.

13वीं सदी में स्थित यह ए काल्पनिक सीरीज़ होगी, जो राजस्थान की गोली समुदाय की औरतों पर आधरित होगी, जो राजाओं की प्रेमिकाएं होती थीं. फिलहाल इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. सनी लियोनी ने एकता कपूर की हॉरर फ़िल्म रागिनी एमएमएस 2 में भी लीड रोल निभाया था, जो 2014 में आयी थी.



कामसूत्र पर आधारित मीरा नायर की एक फ़िल्म 1996 में आ चुकी है, जिसकी कान फ़िल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की गयी थी मगर भारत में फ़िल्म इसके इरोटिक कंटेंट की वजह से बैन कर दी गयी थी. इस फ़िल्म में रेखा ने कामसूत्र की सिखाने वाली शिक्षिका का रोल निभाया था.

सनी लियोनी ने भारतीय मनोरंजन उद्योग में अपना करियर बिग बॉस से शुरू किया था, जहां से उन्हें जिस्म 2 मिली थी. बॉलीवुड में यह सनी का डेब्यू था. तब से अब तक सनी लियोनी करियर में काफ़ी आगे बढ़ चुकी हैं. हिंदी के अलावा सनी दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम कर रही हैं. सनी इसी साल आयी अर्जुन पटियाला में स्पेशल एपीयरेंस में दिखाई दी थीं. इसके अलावा फ़िल्मों में स्पेशल गानों के साथ वो टीवी शोज़ भी कर रही हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 3:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details