मुंबईः एक्टर सनी सिंह जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'उजड़ा चमन' से काफी तारीफें बटोरी हैं वग एक बार फिर अपनी क्विर्की कॉमेडी फिल्म 'जय मम्मी दी' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. 34 वर्षीय अभिनेता ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है.
फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर में सनी सिंह और उनकी को-स्टार सोनाली सहगल नजर आ रहीं हैं. पोस्टर में बेहतरीन एक्टर्स सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों भी हैं जिन्होंने अपने अपने बच्चों को कंधे पर उठा रखा है. अपनी-अपनी मां के कंधे पर मौजूद दोनों एक्टर्स दुल्हा-दुल्हन की ड्रेस में तैयार हैं और एक दूसरे के करीब आने की कोशिश कर रहें हैं और वहीं उनकी मां दोनों को दूर ले जा रहीं हैं.
इस जोड़ी ने पहले भी लव रंजन की कल्ट कॉमेडी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में अपनी कॉमिक रोमांटिक कैमेस्ट्री से बहुत इंप्रेस किया था, और अब दोनों एक बार फिर साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं.
सनी सिंह ने शेयर किया 'जय मम्दी दी' का फर्स्ट पोस्टर - सनी सिंह सोनाली सहगल स्टारर जय मम्मी दी
अभिनेता सनी सिंह ने अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'जय मम्दी दी' का फर्स्ट पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 'प्यार का पंचनामा 2' जोड़ी सनी सिंह और सोनाली सहगल इस फिल्म में दूसरी बार साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.
sunny singh share poster of jai mummy di
पढ़ें- सारा ने तस्वीर शेयर कर लिखी मजेदार शायरी, वरुण ने कर दिया यह कमेंट
'जय मम्मी दी' हल्की-फुल्की कॉमेडी फैमिली फिल्म है जिसमें दिखाया गया है दो माओं को मुख्य रूप से दर्शाया गया है जो अपने बच्चों के साथ कैसे रहती हैं और साथ ही अपने बाकी फैमिली मेंमबर्स के साथ.
नवजोत गुलाटी द्वारा लिखी गई और डायरेक्ट की गई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म अगले साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.