मुंबईः 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म के हिट जोड़ीदार कार्तिक आर्यन और सनी सिंह एक बार फिर अपकमिंग रीमेक फिल्म 'पति पत्नी और वो' में जोड़ी जमाते नजर आएंगे.
'पति पत्नी और वो' की कास्ट में शामिल हुए सनी सिंह - अनन्या पांडे
कार्तिक आर्यन स्टारर अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' में उनके पुराने को-स्टार सनी सिंह भी शामिल हो गए हैं. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी सूचना दी.
kartik aaryan
फिल्म के लीड स्टार कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने को-स्टार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया.
अभिनेता ने अपने सनी के साथ अपने इंस्टाग्राम पर कूल सी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सोनू के टीटू जी आ रहे हैं #चिंटू त्यागी से मिलने.. #पति पत्नी और वो में @mesunnysingh तेरा यार हूं मैं.'
पढ़ें- क्या आपने देखी कार्तिक-करीना की 'इश्क' वाली फोटो!...
'सोनू के टीटू की स्वीटी' में दोनों एक्टर्स बचपन के दोस्त के रोल में नजर आए थे जिसमें दोस्ती और लड़की के बीच की कहानी को मजेदार अंदाज में दर्शाया गया और कई अप्स एंड डाउन्स के बाद आखिर में दोस्ती जीत ही जाती है.फिल्म 'पति पत्नी और वो' में दोनों एक्टर्स के अलावा अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी लीडिंग लेडीज के रोल्स में नजर आएंगी. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं मुदस्सर अजीज जिन्होंने इससे पहले 'दुल्हा मिल गया', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' डायरेक्ट की है.यह फिल्म 1978 की ड्रामा फिल्म का अडैप्टेशन है. ओरिजनल फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर लीड रोल्स में थे.अपकमिंग फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी.