मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'रईस' के अपने प्रसिद्ध गाने 'लैला मैं लैला' पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. अभिनेत्री हमेशा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करती रहती हैं.
सनी ने 'लैला मैं लैला' पर किया शानदार डांस मूव्स, वीडियो वायरल - sunny leone dace laila main laila
अभिनेत्री सनी लियोन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह फिल्म 'रईस' के अपने प्रसिद्ध गाने 'लैला मैं लैला' पर टीम के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.
सनी इसमें अपनी टीम के साथ शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट पहने सनी खूबसूरत लग रही हैं. इसके अलावा वह वीडियो के अंत में कई भाषाओं में नमस्कार करती हैं. बॉलीवुड में अपनी भूमिकाओं के साथ लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने के बाद अब सनी ने अब अपना पैर जमाने के लिए दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है.
सनी एक पीरियड फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी. यह एक तमिल फिल्म होगी, इसके साथ ही वह तमिल फिल्मों में डेब्यू करती नजर आएंगी. इस बीच सनी अगली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म का टाइटल 'कोका कोला' है. सनी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं. वह शाहरुख़ खान के साथ भी डांस कर चुकी हैं. सनी बिग बॉस से लोकप्रिय हुई थी. इसके अलावा वह कई फिल्मों में कॉमेडी भी कर चुकी हैं. साथ ही वह रोमांटिक और हॉरर फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
सनी बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं. उनके जीवन पर एक बायोपिक भी बन चुकी हैं. इसमें उन्होंने अपने जीवन के बारे में और खुलकर बताया था. सनी लियोनी ने हाल ही में एक बेटी गोद भी ली है और अक्सर वह उनके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.