दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सनी लियोन ने की फैंस से चमड़ा उत्पाद छोड़ने की अपील - सनी लियोन वेगन कैंपेन

सनी लियोन ने लैक्मे फैशन वीक में अपना नया वेगन कैंपेन लॉन्च किया और अपने नए विज्ञापन का उद्घाटन किया, जिसमें दिखाया गया कि अभिनेत्री की खाल को निकाला जा रहा है. अभिनेत्री ने लोगों से जानवरों की खाल के लिए उनकी जान लेने की बजाए वेगन उत्पाद इस्तेमाल करने की अपील की.

ETVbharat
सनी लियोन ने फैंस से की चमड़ा उत्पाद छोड़ने की अपील

By

Published : Feb 15, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:53 AM IST

मुंबईः अभिनेत्री सनी लियोन ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक इवेंट के दौरान अपना नया वेगन कैंपेन लॉन्च किया है.

'पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स'(पेटा) के साथ मिलकर सनी ने नया विज्ञापन रिलीज किया जिसमें दिखाया जा रहा है कि अभिनेत्री की खाल खींची जा रही है-- इसका संदर्भ उन हजारों गायों, भैंसो, और बाकी सभी जानवरों से लिया गया है जिनकी खाल का इस्तेमाल लेदर इंडस्ट्री में किया जाता है, और जिसके लिए उन्हें हर साल लाखों की तादाद में मारा जाता है.

लेदर उत्पाद को छोड़ने की अपील करते हुए सनी ने कहा, 'कई सारे शानदार वेगन शूज, बैग्स और जैकेट्स के साथ आपके पास जानवरों की खाल पहनकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का कोई कारण नहीं बचता. पेटा इंडिया में लेदर इंडस्ट्री के भयानक प्रभाव को जानने के बाद मैंने लेदर को लात मारकर जानवरों और धरती को बचाने की कसम खाई है और आपसे भी मेरा साथ देने की अपील करती हूं.'

पढ़ें- फैशन में चमड़े के इस्तेमाल के खिलाफ सनी लियोन का अभियान

वर्कफ्रंट पर अभिनेत्री अब एक नए कॉमेडी शो में नजर आएंगी, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है.

सनी लियोनी ने हाल ही में थाइलेंड के 13वें एशियन बिजनेस एंड स्कूल फोरम में तीन सम्मान हासिल किए थे.

अभिनेत्री को उनके कॉस्मेटिक ब्रांड 'स्टार स्ट्रक' के लिए एशिया वन वुमन एम्पावरमेंट अवॉर्ड, इंफ्लूएंशल एशियन अवॉर्ड और इंडियाज फास्टेस्ट ग्रोइंग ब्रांड अवॉर्ड जैसे सम्मानों से नवाजा गया था.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट और अपने अवॉर्ड्स की तस्वीरें भी साझा की थी, जिन पर उन्हें फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स से भी बधाइयां मिली थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details