मुंबईः अभिनेत्री सनी लियोन ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक इवेंट के दौरान अपना नया वेगन कैंपेन लॉन्च किया है.
'पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स'(पेटा) के साथ मिलकर सनी ने नया विज्ञापन रिलीज किया जिसमें दिखाया जा रहा है कि अभिनेत्री की खाल खींची जा रही है-- इसका संदर्भ उन हजारों गायों, भैंसो, और बाकी सभी जानवरों से लिया गया है जिनकी खाल का इस्तेमाल लेदर इंडस्ट्री में किया जाता है, और जिसके लिए उन्हें हर साल लाखों की तादाद में मारा जाता है.
लेदर उत्पाद को छोड़ने की अपील करते हुए सनी ने कहा, 'कई सारे शानदार वेगन शूज, बैग्स और जैकेट्स के साथ आपके पास जानवरों की खाल पहनकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का कोई कारण नहीं बचता. पेटा इंडिया में लेदर इंडस्ट्री के भयानक प्रभाव को जानने के बाद मैंने लेदर को लात मारकर जानवरों और धरती को बचाने की कसम खाई है और आपसे भी मेरा साथ देने की अपील करती हूं.'
पढ़ें- फैशन में चमड़े के इस्तेमाल के खिलाफ सनी लियोन का अभियान