दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : सनी लियोनी बच्चों संग पहुंची अमेरिका, बोलीं- 'यहां ज्यादा सुरक्षित' - सनी लियोनी लॉकडाउन

भारत में कोरोना वायरस प्रभाव के बीच सनी लियोनी अपने बच्चों और पति संग लॉस एंजेलिस पहुंच गई. इसका खुलासा उनके मदर्स डे पोस्ट में हुआ, उन्होंने कहा कि 'वहां उनके बच्चे ज्यादा सुरक्षित हैं.'

sunny leoen in LA, ETVbharat
कोरोना वायरस : सनी लियोनी बच्चों संग पहुंची अमेरिका, बोलीं- 'यहां ज्यादा सुरक्षित'

By

Published : May 11, 2020, 5:15 PM IST

मुंबईः सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर मदर्स डे को लेकर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उनके तीनों बच्चे भी नजर आ रहे हैं.

फोटो से ज्यादा अहम उनका कैप्शन है जिसमें वह बता रही हैं कि वह अपने बच्चों को कोरोना वायरस से ज्यादा सुरक्षित करने के लिए लॉस एंजेलिस जा पहुंची हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सभी मांओं को मेरी तरफ से हैप्‍पी मदर्स डे. जिंदगी में जब आपके बच्‍चे होते हैं तो आपकी खुद की प्राथमिकता और सुरक्षा जैसी बातें पीछे हो जाती हैं. मैं और मेरे पति दोनों के पास ये मौका था कि हम अपने बच्‍चों को ऐसी जगह ले जाएं, जहां वे इस अदृश्‍य दुश्‍मन 'कोरोना वायरस' से अपेक्षाकृत ज्‍यादा सुरक्षित रहें और वह है, हमारे एक घर से दूर हमारे लॉस एंजलिस वाले दूसरे घर का सीक्रेट गार्डन. मैं जानती हूं कि मेरी मां भी यही चाहती होंगी कि मैं ऐसा करूं. आपको याद करती हूं मां. हैप्‍पी मदर्स डे.'

सनी के पति डेनियल वेबर ने भी एक पोस्ट साझा की जिसमें वह एक खाली गार्डन में चेयर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'क्वारंटाइन पार्ट 2. उतना भी बुरा नहीं है.'

डेनियल की इस पोस्ट ने सनी की बात पर मुहर लगा दी है.

पढ़ें- करण की फिल्म 'राज़ी' ने पूरे किए 2 साल, वीडियो साझा कर मनाया जश्न

लॉकडाउन के बीच सनी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रही हैं, और 'लॉक्ड अप विद सनी' प्रोग्राम के साथ वह लगातार फैंस का मनोरंजन कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details