मुंबईः अभिनेत्री सनी लियोनी अपने पति के डेनियल वेबर के साथ मिलकर खास बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन करने रहे हैं.
सनी और उनके पति ने हाल ही में अपना स्कूल किड्स सोशल हाउस शहर के जुहू इलाके में शुरू किया है. स्कूल सभी उम्र के बच्चों के लिए एक आर्ट सेंटर और प्ले एरिया है.
सनी ने कहा, 'यह मेरे दोस्त का आइडिया था कि हम खास बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन करें. उसमें आर्ट, क्राफ्ट, ड्राइंग और बहुत सारी मजेदार एक्टिविटीज होंगी जो हम प्लान कर रहे हैं. मैं इन बच्चों को अपनी जिंदगी भर की एक याद देने की पूरी कोशिश कर रही हूं और उम्मीद है कि वह ऐसा कुछ सीखेंगे जो उन्हें लंबे समय तक याद रहेगा.'
अभिनेत्री अपने स्कूल में बेबी कासल के साथ मिलकर खास बच्चों के लिए डे आउट का आयोजन कर रही हैं.
पढ़ें- सनी लियोन ने की फैंस से चमड़ा उत्पाद छोड़ने की अपील
बेबी कासल की फाउंडर प्रियंका भोर ने कहा, 'हम यहां 10-15 बच्चों को लाएंगे. इसमें आर्ट, क्राफ्ट और जुम्बा और बहुत सारी मजेदार चीजें हैं. यह बच्चों के लिए शानदार डे आउट होगा और हम इसे कामयाब बनाना चाहते थे.'
सामाजिक कामों से जुड़ीं सनी लियोनी ने हाल ही में अपना वेगन ब्रांड लॉन्च किया था और लोगों से चमड़ा इस्तेमाल नहीं करने की अपील की थी, क्योंकि चमड़ा उत्पाद के लिए हर रोज सैंकड़ों जानवर अपनी जान गंवाते हैं.
अभिनेत्री सनी लियोन ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक इवेंट के दौरान अपना नया वेगन कैंपेन लॉन्च किया. लेदर उत्पाद को छोड़ने की अपील करते हुए सनी ने कहा, 'कई सारे शानदार वेगन शूज, बैग्स और जैकेट्स के साथ आपके पास जानवरों की खाल पहनकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का कोई कारण नहीं बचता. पेटा इंडिया में लेदर इंडस्ट्री के भयानक प्रभाव को जानने के बाद मैंने लेदर को लात मारकर जानवरों और धरती को बचाने की कसम खाई है और आपसे भी मेरा साथ देने की अपील करती हूं.'
वर्कफ्रंट पर अभिनेत्री अब एक नए कॉमेडी शो में नजर आएंगी, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)