मुंबई : फिल्म निमार्ता विक्रम भट्ट की सनी लियोनी स्टारर वेब सीरीज 'अनामिका' की शूटिंग शुरू हो गई है. अनामिका 10 एपिसोड की एक एक्शन सीरीज है. सनी एक्शन अवतार में पहली बार नजर आएंगी.
विक्रम भट्ट ने कहा, "लॉकडाउन के कारण कुछ समय के लिए शूटिंग रुक गई थी, लेकिन इंडस्ट्री कभी काम करना बंद नहीं करती, इसलिए हम वापस आ गए हैं. हमने अभी सनी के साथ शूटिंग शुरू की है. यह एक शानदार और उत्साहजनक शुरुआत रही है. दर्शक सनी को मार्शल आर्ट करते और हथियार चलाते देखेंगे. यह एक्शन से भरपूर रोमांचक प्रोजेक्ट है."
सीरीज की शूटिंग मुंबई में हो रही है. पहला शेड्यूल साल के अंत तक खत्म होना है.