सनी लियोनी ने चुटीले अंदाज में ट्रोल्स की ली चुटकी!... - चैट शो
ऐक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ट्रोल्स को पॉर्नस्टार कहने पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका मुझे ट्रोल करने के लिए शुक्रिया.
मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी बहुत ही कम समय में हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं. वह उन ऐक्ट्रेस में से हैं, जो लोगों की आलोचनाओं पर ध्यान देने की जगह उन्हें इग्नोर कर अपनी जिंदगी को खुशी और पॉजिटिव ऐटिट्यूड के साथ जीने में विश्वास रखती हैं. हालांकि वह कई मौकों पर ट्रोल्स को करारा जवाब देती भी दिख जाती हैं. हाल ही में एक चैट शो के दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया.
दरअसल, सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है. जिसमें वह अरबाज खान के चैट शो में नजर आ रही हैं. वह एक ट्रोल का अपने लिए लिखा गया कॉमेंट पढ़ती हैं. जिसमें शख्स ने उन्हें पॉर्नस्टार कहते हुए उनके पास्ट और फिर बॉलिवुड में आकर लाइफ बदलने के निर्णय के बारे में लिखा होता है.
इसे पढ़ सनी बड़े ही कूल अंदाज में जवाब देती हैं- 'मेरे लिए उस समय जो सही था. वही निर्णय मैंने लिया.' उन्होंने आगे कहा कि हां वह अब बदल चुकी हैं और उन सब से आगे बढ़ चुकी हैं. इसके बाद सनी ने ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ट्रोल करने के लिए शुक्रिया.
उन्होंने कहा- 'आपका मुझे ट्रोल करने के लिए शुक्रिया. मैं जानती हूं कि आप मेरे पेज पर कितना ज्यादा समय बिताते हैं, इसलिए शुक्रिया.'