मुंबई : सनी लियोन ने सोमवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए खुलासा किया कि कैसे वह सुनिश्चित करती हैं कि जब वह फोन पर निजी बातचीत की जांच करती हैं तो कोई उनके कंधों पर नहीं चढ़ सकता.
उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें सनी एक पेड़ पर बैठकर अपने फोन को देख रही हैं, जो हर किसी की पहुंच से बाहर है. वह काले रंग की टी-शर्ट और डिजाइनर रंगों की सफेद पैंट पहने हुए और अपने बालों को एक बन में बांधे हुए हैं.
ये भी पढे़ं :शादी की खबर पर बौखलाईं अभिनेत्री प्रणिता सुभाष, बोलीं- शादी करूंगी तो क्या आपको बताऊंगी नहीं
उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जब आप वह सब कुछ सुनिश्चित करने के लिए करते हैं कि कोई और आपकी बातचीत को नहीं सुन सके. हैशटैग सनीलियोन हैशटैग प्राईवेसी.'
इस बीच सनी इन दिनों केरल में अपनी आने वाली फिल्म 'शेरो' की शूटिंग कर रही हैं. मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म का निर्देशन श्रीजीत विजयन ने किया है और यह तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी.
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'अनामिका' में भी सनी नजर आएंगी. वह अभिनेत्री सोनाली सहगल के साथ स्क्रीन साझा करेंगी. शो में सनी कई एक्शन सीक्वेंस में हिस्सा लेती नजर आएंगी.