हैदराबाद :बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी (Sunny Leone) की खूबसूरती के तो कई दिवाने हैं. सनी भी अपनी ताजा तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर अपने फैंस दिन बनाती रहती हैं. अब सनी ने अपनी एक ऐसी वीडियो साझा की, जिसमें उनका ऐसा अंदाज पहले कभी देखने को नहीं मिला.
दरअसल, सनी लियोनी ने एक फनी वीडियो शेयर किया है. यह एक फिल्म के सेट का वीडियो है. वीडियो देख पहले तो आप हैरान हो जाएंगे, बाद में आपको इस फनी वीडियो की हकीकत पता चल जाएगी.
इंस्टाग्राम पर छा रहे इस वीडियो में सनी लियोनी सफेद कुर्ता और लोअर में दिख रही हैं. आप देखेंगे कि सनी जमीन पर लोटपोट हो रही हैं. जब उनसे इसका कारण पूछा तो सनी ने बताया कि वह प्रॉड्क्शन हाउस का पैसा बचा रही हैं, क्योंकि पाउडर का पैकेट नहीं मिल रहा है. इसके बाद सनी खड़ी होकर बोलती हैं हो गया.
सनी ने अपनी इस मजेदार वीडियो को कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा 'काम पर एक सामान्य दिन.' सनी इन दिनों अपनी दो अपकमिंग फिल्म 'शीरो' और 'अनामिका' लेकर चर्चा में हैं. सनी की फिल्म 'शीरो' एक पैन इंडिया फिल्म है, हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू, मलयालम में भी बन रही है.
ये भी पढे़ं : एक्ट्रेस याशिका आनंद कार एक्सिडेंट में गंभीर रूप से घायल, दोस्त ने तोड़ा दम