दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सनी लियोनी बन गईं हैं सुपरहीरो! - सुपरहीरो सनी लियोनी

बॉलीवुड डीवा एक्ट्रेस सनी लियोनी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर अपना सुपरहीरो अवतार कोरे रिलीज किया है.

sunny leone superhero character kore

By

Published : Nov 2, 2019, 9:38 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड की क्यूट और हॉट डीवा सनी लियोनी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर सुपरहीरो कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस किया है.

सनी और उनके पति डेनियल वीबर ने 'कोरे' को सोशल मीडिया पर पेश किया-- सनी के शब्दों में कहें तो, सुपरहीरो जो सारी बुराइयों को खत्म करने के लिए आ रही है.

रिलीज हुए लेटेस्ट वीडियो में सनी लियोनी डार्क स्पोर्टिंग लुक कॉस्ट्यूम पहने और सुनहरे बालों वाली सुपरहीरो कोरे बनीं हैं. अभिनेत्री ने अपने नए सुपरहीरो अवतार के बारे में बताते हुए कहा, 'सुपरहीरो का कॉन्सेप्ट ऐसा है जिसपर मैं और डैनियल कुछ समय से काम कर रहे हैं, जिसने सुपरहीरो 'कोरे' को जन्म दिया, जो सभी बुराइयों का नाश करने आई है.'

पढ़ें- कलाकृति की नकल से विवादों में घिरीं सनी लियोन

सालों पहले, एक फैन ने पूछा था कि उन्हें सुपरहीरो वाला जोनर पसंद है तो 'जिस्म 2' की एक्ट्रेस ने कहा था, 'हां, मैं सुपरहीरो प्ले करना चाहती हूं.'

शेयर किए गए वीडियो में, सनी की कॉस्ट्यूम और वीडियो का बैकग्राउंड और लुक भी बहुत हद तक 'मेट्रिक्स' जैसा लग रहा है, हम देख सकते हैं कि पूरा शहर धुआं-धुआं हुआ पड़ा है. सनी जो एक सुपरकार के इर्द-गिर्द घूम रहीं हैं, शहर को बचाने के लिए हरकत में आती हैं.

'कोरे' को प्रोड्यूस किया है सनसिटी मीडिया प्रा. लि. वीडियो का म्यूजिक डेनियल और ग्रैमी-विनिंग प्रोड्यूसर केन वैलेस ने कंपोज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details