दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सनी लियोनी ने अपनाया खास तरीका, ताकि लोग उनका नाम न भूलें - सनी लियोनी लेटेस्ट न्यूज

सनी लियोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट किया है. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उनके कैप पर उनका नाम लिखा है. सनी ने कैप्शन में लिखा है कि अगर कि कोई मेरा नाम भूल गया हो तो मेरी कैप पर देखे.

Sunny Leone has a solution so people don't forget her name
सनी लियोनी ने अपनाया खास तरीका, ताकि लोग उनका नाम न भूलें

By

Published : Feb 17, 2021, 7:51 PM IST

मुंबई : सनी लियोनी को डर है कि कहीं लोग उनका नाम न भूल जाएं, लिहाजा इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने एक तरीका सोचा है.

उन्होंने बुधवार को अपनी एक फोटो शेयर की और उसमें उन्होंने एक ऐसा कैप पहना, जिसमें उनका नाम लिखा हुआ है. इस फोटो में वे स्विमसूट में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'यदि कोई मेरा नाम भूल गया हो तो मेरी कैप पर देखे, वहां मेरा नाम लिखा है.'

पढ़ें : बच्चन पांडे' की शूटिंग के लिए जैकलीन फर्नांडीज राजस्थान पहुंचीं

इससे पहले, सनी ने अपने जुड़वां बेटों नूह और अशर की फोटो शेयर की थी. फोटो उन्होंने अपने बेटों के तीसरे जन्मदिन के मौके पर पोस्ट की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मेरे बेटे 3 साल के हो गए. अशर सिंह और नूह सिंह वेबर आप दोनों बहुत अलग हैं और बहुत प्यारे, बहुत अच्छे, बहुत बुद्धिमान हैं. मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि 3 साल बीत गए हैं. आपने मेरे हर दिन को शानदार बनाया.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details