मुंबई : कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' हाल ही में रिलीज हुई. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में सनी लियोन, दिलजीत और वरुण के बीच फिल्माया गया एक सीन इन दिनों काफी सुर्खियों में है. फिल्म के इस सीन में सनी लियोन ने एक डायलॉग में अपना नंबर बोला था, जो असल में दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाले एक युवक का नंबर है.
दरअसल, इस नंबर पर देश-विदेश से लेकर अलग-अलग जगहों से सनी लियोन के लिए सैकड़ों फोन आ चुके हैं, जिसके चलते इस युवक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Read More:सोशल मीडिया पर ट्रोल होने से मुझे कोई परेशानी नहीं : सनी लियोन
ईटीवी भारत से युवक ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि 26 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में फिल्माए गए एक सीन में सनी लियोन उनका नंबर बोल रही हैं, जिसके बाद से उन्हें पिछले 3 दिनों से देश-विदेश के कोने-कोने से सैकड़ों कॉल आ चुके हैं. युवक का कहना है कि फोन पर लोग उनसे अश्लील और भद्दी टिप्पणियां कर रहे हैं. वहीं युवक ने बताया कि उन्होंने इस मामले से निपटने के लिए पुलिस से सहायता की मांग की है. उन्होंने मौर्या एंक्लेव थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है.
इस लिखित शिकायत में फिल्म के निर्माताओं, भूषण कुमार, दिनेश विजन और निर्देशक रोहित जुगराज और अभिनेत्री सन्नी लियोन के खिलाफ बिना अनुमति के युवक का मोबाईल नंबर फिल्म में बुलवाने पर कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही युवक का कहना है कि वह इस मामले को कोर्ट में भी लेकर जाएंगे.
सनी के फेक नंबर से होने वाली समस्या के बारे में बताता युवक.
रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी 'अर्जुन पटियाला' 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. इसका प्रोडक्शन दिनेश विजान, भूषण कुमार, संदीप लेजेल और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं.