दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सनी ने सेलिब्रेट किया बेटी निशा का बर्थडे, वायरल हुई तस्वीरें - sunny celebrate daughter nisha birthday

अभिनेत्री सनी लियोन और डेनियर वेबर की बेटी निशा कौर वेबर आज चार साल की पूरी हो गई हैं. सनी लियोन ने निशा की बर्थडे फोटो शेयर की है. जिसमें उनकी पूरी फैमिली नजर आ रही है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 15, 2019, 4:10 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री सनी लियोन ने सोशल मीडिया पर अपनी पूरी फैमिली की फोटो शेयर की है. दरअसल सनी लियोन की बेटी निशा कौर वेबर का बर्थडे है. आज निशा चार साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर सनी ने शानदार तरीके से सेलिब्रेशन किया. उनकी लेटेस्ट फोटो में सनी लियोन के पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चें भी नजर आ रहे हैं. इस बर्थडे की थीम फ्रोजन थी जिसमें पूरा परिवार मस्ती वाले मूड में नजर आ रहा है.

पढ़ें: एकता कपूर की इस वेब सीरीज में नजर आएंगी सनी लियोनी

सनी लियोन और डेनियल वेबर की बेटी निशा कौर वेबर सोमवार को 4 साल की हो गईं हैं. इस खास दिन पर फ्रोजन थीम वाले जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया. सनी लियोन ने बर्थडे पार्टी की फोटो शेयर की है जिसमें निशा, नोआ और अशर तीनों नजर आ रहे हैं. साथ ही सभी ने व्हाइट ड्रेस कैरी की है. बर्थडे केक के साथ यह फोटो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की है.

फोटो के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी छोटी परी निशा कौर वेबर को जन्मदिन की शुभकामनाएं. तुम हमारे लिए रोशनी की तरह हो. तुम मुझे भगवान से एक परी के तौर पर मिली हो, जन्मदिन मुबारक हो बेबी गर्ल!.' निशा तो इस फोटो में बहुत प्यारी लग ही रही हैं साथ ही नूह और अशर भी काफी क्यूट लग रहे हैं.

आपको बता दें सनी लियोन और डेनियल वेबर ने निशा को 2017 में गोद लिया था. उस समय निशा महज 21 महीने की थी. उसके बाद दोनों ने सेरोगसी के जरिए दो बच्चों के माता पिता बने. अक्सर सनी लियोन को तीनों बच्चों के साथ स्पॉट किया जाता है. वह अपने परिवार की अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सनी रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 5 में नजर आई थीं, जिसके बाद उन्‍होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी. वह 'जिस्‍म 2', 'हेट स्‍टोरी 2', 'रागिनी एमएमएस 2' और 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

sunny leone

ABOUT THE AUTHOR

...view details