मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने जानवरों के चमड़े के इस्तेमाल के खिलाफ एक नई मुहिम में पशु अधिकार संगठन 'पेटा' से हाथ मिलाया है. सनी वेगन फैशन का प्रचार करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, जो पशु क्रुरता से मुक्त हो.
उन्होंने कहा, 'पेटा इंडिया के साथ जुड़ना बेहद शानदार है. बिल्लियों व कुत्तों को अपनाने और उनकी नसबंदी से लेकर शाकाहार बनने की महत्ता के बारे में बात करने जैसे कई मुहिमों पर काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है. मुझे अगली मुहिम के जल्द ही शुरू होने का इंतजार है, जिसके लिए फिलहाल मैं यही कहूंगी कि इससे जानवरों को बचाने में मदद मिलेगी.'
फैशन में चमड़े के इस्तेमाल के खिलाफ सनी लियोन का अभियान - Sunny Leone campaigns
सनी लियोन ने वैश्विक पशु अधिकार संगठन 'पेटा' के साथ मिलकर नया अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत वह फैशन के लिए जानवरों के चमड़े के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता फैलाने की कोशिश करेंगी
पढ़ें- मुझे जो ठीक लगता है उसे ही अपनाती हूं : सनी लियोन
पेटा इंडिया के सेलेब्रिटी और पब्लिक रिलेशंस के निदेशक सचिन बांगर ने कहा, 'जानवरों की जिंदगी को बचाने के लिए सनी पेटा इंडिया के साथ नियमित रूप से जुड़ी रही हैं और वह हम सबके लिए एक उदाहरण हैं. उन्होंने शेल्टर से अपने कुत्ते को गोद लिया है और उनकी थाली में आपको मांसाहार देखने को नहीं मिलेगा.'
अक्सर अपने बोल्ड कामों के लिए आलोचना का शिकार होने वाली सनी लियोन ने हाल ही में स्टेटमेंट दिया था कि वह जिन भी चीजों को करती हैं वह 'सामाजिक मानदंडों' के खिलाफ रहता है, इसलिए वह वही करती हैं जो उन्हें उनके और उनके परिवार के लिए ठीक लगता है.
उन्होंने इस बारे में कहा, 'किसी को आंकना आसान है, जब आपने उनका सफर भी तय नहीं किया होता है या आप पूरी कहानी नहीं जानते हैं. आंके जाने के इसी डर से हम अपनी जिंदगी की कड़वी सच्चाई को अच्छाई की चादर में लपेटकर रखते हैं और अकेले में घुटते जाते हैं.'
इनपुट्स- आईएएनएस
TAGGED:
Sunny Leone campaigns