हैदराबाद :बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब कौशल परिवार की बहू बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड और फिल्म अभिनेता विक्की कौशल का 9 दिसंबर को हमेशा के लिए हाथ थाम लिया. कौशल परिवार में अब घर की नई नवेली और बड़ी बहू कैटरीना कैफ का दिल खोलकर स्वागत किया जा रहा है. कैटरीना के देवर और एक्टर सनी कौशल ने भाभी कैटरीना के लिए सोशल मीडिया पर एक ग्रैंड वेलकम नोट शेयर किया है.
विक्की कौशल के छोटे भाई और फिल्म अभिनेता सनी कौशल ने घर में भाभी कैटरीना कैफ के आने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है. सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना के लिए लिखा है, 'आज दिल में एक और की जगह बन गई, परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी, इस खूबसूरत जोड़ी को ढेर सारा प्यार और जीवनभर खुशियां मिले.'
बता दें, सनी कौशल को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शिद्दत' में देखा गया था. फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आई थीं. सनी उस वक्त ज्यादा पॉपुलर हुए थे, जब वह मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ संग सॉन्ग 'तारों के शहर में' में बतौर लीड एक्टर नजर आए थे. नेहा कक्कड़ और सनी कौशल स्टारर यह सॉन्ग सुपरहिट हुआ था, जो आज भी उनके फैंस की जुबां पर रटा हुआ है.
सदा के लिए एक हुए कैटरीना-विक्की