दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'भांगड़ा पा ले' ट्रेलर रिलीज: धमाकेदार डांस करते नजर आए सनी कौशल - Sunny Kaushal Dance Film

'गोल्ड' में अपने किरदार के लिए तारीफें बटोर चुके एक्टर सनी कौशल जल्द ही फिल्म 'भांगड़ा पा ले' में नजर आने वाले हैं. यह एक डांस फिल्म है जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Sunny Kaushal Bhangra Paa Le Trailer

By

Published : Sep 30, 2019, 2:19 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:21 PM IST

मुंबई: बीते साल आई फिल्म 'गोल्ड' में हिम्मत सिंह के किरदार में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके एक्टर सनी कौशल जल्द ही फिल्म 'भांगड़ा पा ले' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जो खासा पसंद किया जा रहा है.

फिल्‍म की थीम 'भांगड़ा' पर बेस्‍ड है. ट्रेलर से साफ है कि दो टीमें हैं जिनके बीच भांगड़े का कॉम्पिटिशन है.

सनी ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'भांगड़ा पा ले' ऑफिशियल ट्रेलर, यह भांगड़ा है जनाब, पंजाब और पंजाबियों की शान, आनंद लीजिए और हर तरफ साझा कीजिए.'

इससे पहले एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'नाचेंगे भी और नचाएंगे भी. आ रहा है 'भांगड़ा पा ले' ट्रेलर, ठीक 12 बजे.'
बता दें कि फिल्म 'गुंडे' और 'औरंगजेब' के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके एक्टर सनी फिल्म 'गोल्ड' में मुख्य नहीं, लेकिन अहम किरदार में नजर आए थे. अब 'भांगड़ा पा ले' में वह मेन लीड में दिखाई देने वाले हैं. अपनी एक्टिंग से कम ही वक्त में विकी कौशल लोगों के दिलों पर अपना जादू चला चुके हैं. उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए सनी भी मुख्य किरदार में अपनी शानदार एक्टिंग का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन रमेश तौरानी की बेटी स्‍नेहा तौरानी ने किया है. फिल्‍म से वह निर्देशन की दुनिया में कदम रख रही हैं. फिल्म में सनी के साथ रुखसार ढिल्लन और श्रिया पिलगांवकर नजर आएंगी. फिल्‍म 'भांगड़ा पा ले' 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details