'भांगड़ा पा ले' ट्रेलर रिलीज: धमाकेदार डांस करते नजर आए सनी कौशल - Sunny Kaushal Dance Film
'गोल्ड' में अपने किरदार के लिए तारीफें बटोर चुके एक्टर सनी कौशल जल्द ही फिल्म 'भांगड़ा पा ले' में नजर आने वाले हैं. यह एक डांस फिल्म है जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
मुंबई: बीते साल आई फिल्म 'गोल्ड' में हिम्मत सिंह के किरदार में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके एक्टर सनी कौशल जल्द ही फिल्म 'भांगड़ा पा ले' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जो खासा पसंद किया जा रहा है.
फिल्म की थीम 'भांगड़ा' पर बेस्ड है. ट्रेलर से साफ है कि दो टीमें हैं जिनके बीच भांगड़े का कॉम्पिटिशन है.
सनी ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'भांगड़ा पा ले' ऑफिशियल ट्रेलर, यह भांगड़ा है जनाब, पंजाब और पंजाबियों की शान, आनंद लीजिए और हर तरफ साझा कीजिए.'