मुंबईः 'गोल्ड' एक्टर सनी कौशल जो 28 सितंबर को एक साल और बड़े हो गए उन्होंने अपना बर्थडे अपने भाई विकी कौशल और माता-पिता संग सेलिब्रेट किया.
सनी ने विकी कौशल और परिवार संग मनाया जन्मदिन - सनी कौशल
फिल्म 'गोल्ड' से फेमस हुए एक्टर सनी कौशल ने अपना जन्मदिन अपने भाई नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर विकी कौशल और परिवार के साथ खास अंदाज में मनाया.
अभिनेता ने अपने परिवार के साथ लंच भी किया. सनी प्लेन वाइट टी-शर्ट के साथ ओपन शर्ट और डार्क शेड की जींस और उसके साथ वाइट स्नीकर्स में हैंडसम लग रहे थे. वहीं विकी वाइट टी-शर्ट के साथ रिप्ड ब्लू जींस और सफेद स्नीकर्स में नजर आए.
सनी के माता और पिता ने इस मौके के लिए कैजुअल ड्रेस पहना हुआ था.
एक्टर ने पहले ही कहा था कि वह अपना खास दिन अपने परिवार के साथ मनाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं.
पढ़ें- 'तख्त' की जंग में रणवीर के खिलाफ बिगुल बजा चुके हैं विकी कौशल
अभिनेता ने सोर्सेज से कहा था, 'मैं इस दिन को उन लोगों के साथ सेलिब्रेट करूंगा जिन्हें मैं प्यार करता हूं--मेरा परिवार और मेरे दोस्त. क्योंकि मेरे डैड शूट कर रहे हैं और विकी बिजी है, तो परिवार को एक साथ लाना एक टास्क है. मैं कुछ दोस्तों से भी डिनर के वक्त मिलूंगा.'