सनी देओल के बेटे करण ने एक्टिंग से पहले दिखाया अपना यह हुनर, वीडियो वायरल - पल पल दिल के पास
हैदराबाद: बॉलीवुड में जल्द ही एक और स्टार किड की एंट्री होने वाली है. जी हां, दिग्गज एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्मों में डेब्यू करने के लिए कमर कस ली है. करण जुलाई में 'पल पल दिल के पास' फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. लेकिन डेब्यू से पहले करण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रैप गाते दिखाई दे रहे हैं.
यह वीडियो करण के बेस्ट फ्रेंड और फेमस फैशन डिजाइनर अंकिता डोंगरे के बेटे यश डोंगरे की शादी का है. जहां करण इंग्लिश में रैप करते नजर आ रहे हैं.
करण ने इस वीडियो को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्योंकि तुम एक नया सफर शुरू करने जा रहे हो. मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ नहीं है सिवाय बेहिसाब प्यार के. मैं तुम्हें तब से जानता हूं जब हम दोनों ही छोटे थे और अब एक शादीशुदा शख्स के तौर पर तुम्हें देखने जा रहा हूं बहुत सारी भावनाएं हैं अंदर. मेरा मतलब है कि इस छोटे से रैप का हर शब्द और मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं बेस्ट मैन बनकर.'
बता दें कि करण की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का पहला लुक वैलेंटाइन डे के मौके पर आउट किया गया था. रिलीज हुए फिल्म के मोशन पोस्टर में करण के अलावा उनकी को-एक्ट्रेस सहर बाम्बा दिखाई दे रही हैं. यह फिल्म सनी देओल द्वारा निर्देशित है.