दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हमने पटौदी पैलेस में 'तांडव' के कई सीन शूट किए : सुनील ग्रोवर - वेब सीरीज

कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर बहुत जल्द वेब सीरीज 'तांडव' में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सीरीज के कई सीन्स की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई है.

Sunil Grover shares lot of Tandav scenes were shot in Pataudi Palace
हमने पटौदी पैलेस में 'तांडव' के कई सीन शूट किए : सुनील ग्रोवर

By

Published : Dec 20, 2020, 8:28 PM IST

मुंबई : कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ने अपनी आगामी वेब सीरीज 'तांडव' से जुड़ी बातें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि सीरीज के कई सीन्स की शूटिंग पटौदी पैलेस में हुई है.

सुनील ने कहा, "हमने सर्दियों के मौसम में पटौदी पैलेस में अपने सीरीज के कई दृश्यों की शूटिंग की. यह बहुत ही सुंदर जगह है और सर्दियों में यहां जरूर जाना चाहिए. वहां पर टाइगर पटौदी साहब की क्रिकेट खेलने के दौर की बहुत सी तस्वीरें हैं."

उन्होंने बताया कि शूट करते समय क्रिकेट सभी का पसंदीदा टाइम पास था.

सुनील ने कहा, "सैफ अली खान, अली अब्बास, जीशान और सभी ने शूटिंग ब्रेक के दौरान क्रिकेट खेलने का आनंद लिया है."

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित नौ-भाग की राजनीतिक सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर हैं. इस शो में डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मो. जीशान अय्यूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कलाकार भी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि यह सीरीज उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बेस्ड है. इस वेब सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. वहीं हिमांशु मेहरा और अली जफर ने प्रोड्यूस किया है. इस वेब सीरीज से प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अली अब्बास जफर का डिजिटल डेब्यू भी होगा.

पढ़ें- 'बंटी और बबली 2' की डबिंग खत्म, पूरी टीम ने जाहिर की खुशी

वेब सीरीज का 15 जनवरी, 2021 को अमेजन पर प्रीमियर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details