हैदराबाद :मुंबई से गोवा जा रहेक्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी मामले में सबसे बड़ा नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का आया है. एनसीबी इस पूरे माामले में आर्यन खान समेत सात लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. आर्यन खान मुंबई में एनसीबी के दफ्तर में हैं और उनस इस मामले पर कड़ी पूछताछ की जा रही है. ड्रग्स केस पर अब एक्टर सुनील शेट्टी का बयान आया है. सुनील शेट्टी ने मामले में कुछ भी मनगढ़त बोलने को जल्दबाजी बताया है.
सुनील शेट्टी का बयान
एनसीबी की इस कार्रवाई को लेकर सुनील शेट्टी ने आर्यन खान पर कहा, 'जब इस तरह की रेड पड़ती है तो कई लोगों की गिरफ्तारी होती है, फिर हम मान लेते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स का सेवन किया होगा, इस बच्चे ने यह किया होगा, अभी एनसीबी जांच कर रही हैं. इस बच्चे को सांस लेने का मौका दें, जब भी बॉलीवुड में ऐसा कुछ होता है को मीडिया टूट पड़ती है और बच्चे को एक मौका दें, सच सामने आने दीजिए, वो बच्चा है और उसका ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है.'
बता दें, इस मामले पर अभी तक आर्यन खान के पिता और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कोई बयान नहीं आया है. यह भी बताया जा रहा है कि शाहरुख कुछ दिनों बाद ही फिल्म पठान की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना होने वाले थे, लेकिन मामले के गंभीर होने पर यह शेड्यूल रद्द भी किया जा सकता है.
वहीं, आर्यन खान की मां गौरी खान बहुत चिंतित बताई जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों ने ड्रग्स के सेवन किया है, उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.