मुंबई : अभिनेता सुमित व्यास और एकता कौल, जिन्होंने 2018 में शादी की थी, वह माता पिता बनने वाले हैं.
एकता ने इंस्टाग्राम पर रविवार को अपने गर्भवती होने की जानकारी साझा की. एकता ने लिखा, "हम साथ में अपनी नई परियोजना को लेकर घोषणा करने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. परिचय कराते हैं जूनियर कौल व्यास से (जल्द ही). इसका क्रिएशन, प्रोडक्शन और निर्देशन हमने (सुमित और मैं) किया है."
इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह अपने बेबीबंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं.