दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुमन मुखोपाध्याय की फिल्म 'नजरबंद' एनवाईआईएफएफ में नामांकित - न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव

भारतीय-अमेरिकी कला परिषद की तरफ से आयोजित एनवाईआईएफएफ का आयोजन इस वर्ष चार जून से 13 जून तक डिजिटल प्रारूप में होगा जिसमें कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी और अंग्रेजी फिल्में दिखाई जाएंगी.

suman mukhopadhyay film nazarband
सुमन मुखोपाध्याय की फिल्म नजरबंद

By

Published : May 17, 2021, 6:01 AM IST

कोलकाता : निर्देशक सुमन मुखोपाध्याय की हिंदी फिल्म ‘नजरबंद’ को न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव (एनवाईआईएफएफ) में तीन पुरस्कार श्रेणियों में नामांकित की गई है. इसमें इंदिरा तिवारी और तन्मय धनानिया ने अभिनय किया है.

भारतीय-अमेरिकी कला परिषद की तरफ से आयोजित एनवाईआईएफएफ का आयोजन इस वर्ष चार जून से 13 जून तक डिजिटल प्रारूप में होगा जिसमें कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी और अंग्रेजी फिल्में दिखाई जाएंगी. मुखोपाध्याय ने इस बारे में शनिवार को सोशल मीडिया पर बताया कि नजरबंद को तीन श्रेणियों सुमन मुखोपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, इंदिरा तिवारी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और तन्मय धनानिया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया गया है.

पढ़ें:फिल्म राधे के 'गिरगिट' ने कहा, सलमान ने की काफी मदद

निर्देशक ने कहा कि पूरी टीम को बधाई. उन्होंने 'कंगाल मलसात' और 'हरबर्ट' जैसी बंगाली फिल्में भी बनाई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details