दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित हुए कुलदीप सिंह और सुमन कल्याणपुर - विजयलक्ष्मी साधौ

इंदौर में पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर और संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान दिया गया है. दोनों को मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने इस पुरस्कार से अलंकृत किया.

suman kalyanpur, kuldeep singh, lata mangeshkar samman, suman kalyanpur and kuldeep singh, suman kalyanpur and kuldeep singh felicitate with lata mangeshkar samman
लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित हुए कुलदीप सिंह और सुमन कल्याणपुर

By

Published : Feb 7, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:40 PM IST

इंदौर:मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित संगीत समारोह में प्रख्यात पाश्र्व गायिका सुमन कल्याणपुर तथा संगीत निदेशक कुलदीप सिंह को गुरुवार की शाम राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से अलंकृत किया गया. मंत्री साधौ ने कहा कि, इस सम्मान को पूरी गरिमा देते हुए फिर से पुरानी परंपराओं को शुरू किया गया है.

लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित हुए कुलदीप सिंह और सुमन कल्याणपुर

पढ़ें: 'पृथ्वीराज' के पहले गाने की शूटिंग खत्म, मानुषी ने इस अनुभव को बताया यादगार

राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स में यह समारोह आयोजित किया गया था.

संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने दोनों कलाकारों को दो-दो लाख रुपये का चेक, प्रशस्तिपत्र और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया. अलंकरण समारोह के साथ ख्याति प्राप्त मोनाली ठाकुर की प्रस्तुति के साथ समारोह में सम्मानित विभूतियों ने अपने कलाकारों के साथ संगीतमयी प्रस्तुतियां दीं.

विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि, भारत रत्न पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की जन्म-स्थली इंदौर है. इस कारण इस समारोह का विशेष महत्व है. राज्य सरकार ने पुरानी खोई परंपराओं को वापस लाकर इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह को नई ऊंचाई दी है.

संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा और आयुष मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर एंव संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह की प्रतिभा की सराहना की. राज्य स्तरीय सुगम संगीत स्पर्धा के प्रतिभागियों में काफी प्रसन्नता देखी गई.

संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान के लिए चयनित विभूतियों को इंदौर में अलंकृत करने की परंपरा रही है. मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने विधानसभा में भी बीते साल घोषणा की थी कि, यह समारोह भव्य रूप में होगा.

Last Updated : Feb 29, 2020, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details