दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ठग सुकेश की 'बॉलीवुड गैंग', जैकलीन-नोरा से लेकर इन स्टार्स के लिए नाम - नोरा ईडी

सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये के ठगी केस में पकड़े जाने के बाद ईडी को दिए अपने बयान में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के अलावा इन बॉलीवुड स्टार्स के भी नाम लिए थे.

Sukesh Chandrashekhar
ठग सुकेश

By

Published : Dec 22, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 7:01 PM IST

हैदराबाद :ठगसुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के ठगी केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब कोई ढील नहीं देना चाहता है. इस केस में बॉलीवुड की डांसर गर्ल नोरा फतेही को बतौर सरकारी गवाह पेश करने की तैयारी की जा रही है. इस मामले में ईडी सुकेश और जैकलीन से भी कई बार पूछताछ कर चुकी है. अभी तक इस मामले में बॉलीवुड से जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का ही नाम सामने आया था. बता दें, ईडी की पूछताछ में सुकेश ने जैकलीन और नोरा के अलावा इन बॉलीवुड स्टार्स के भी नाम का भी जिक्र किया था.

ये भी पढ़ें : सुकेश चंद्रशेखर का ED से दावा, झूठी हैं जैकलीन फर्नांडिस, मैंने दिए 1.80 लाख डॉलर

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस

सुकेश चंद्रशेखर के साथ इंटरनेट पर जब जैकलीन फर्नांडिस की निजी तस्वीरों ने जोर पकड़ा, तो बॉलीवुड में शोर मच गया था और ईडी भी सतर्क हो गई. हाल ही में खुलासा हुआ था कि सुकेश ने जैकलीन को गुच्ची जिम वियर, गुच्ची शूज, रॉलेक्स वॉच, 15 जोड़ी ईयररिंग्स, पांच बिर्किन बैग, ब्रांडेड चूड़ियां और इंटरनेशनल ब्रांड लुइस व्यूटन के भी बैग तोहफे में दिए थे. इसके अलावा ईडी के दिए बयान में सुकेश ने बताया था कि उसने जैकलीन के खाते में 1.80 लाख डॉलर ट्रांसफर भी किये थे.

ये भी पढे़ं : मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ सरकारी गवाह बनेंगी नोरा फतेही

नोरा फतेही

नोरा फतेही

इस केस में दूसरा नाम बॉलीवुड की आइटम नंबर गर्ल नोरा फतेही का सामने आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश की पत्नी लीना ने नोरा को एक बीएमडब्ल्यू कार बतौर गिफ्ट दी थी, हालांकि नोरा ने इस बात से इनकार किया है. अब नोरा इस केस में बतौर सरकारी गवाह पेश की जाएंगी. इधर, ईडी बहुत जल्द ही जैकलीन और नोरा को दिए तोहफे जब्त करेगी.

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर

सुकेश ने पूछताछ में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम भी लिया था. सुकेश के बयान के मुताबिक, सुकेश साल 2015 से श्रद्धा कपूर को जानता है. सुकेश ने अपने बयान में यह बताया था कि उसने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी द्वारा चलाए गए ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर की मदद की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने सुकेश के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी

वहीं, ईडी को दिए अपने बयान में सुकेश ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का भी नाम लिया था. उसने बताया था कि वह राज कुंद्रा के पोर्न फिल्म मेकिंग केस में शिल्पा शेट्टी से संपर्क में था.

हरमन बावेजा

Harman Baweja

सुकेश चंद्रशेखर ने ईडी की पूछताछ में बॉलीवुड अभिनेता हरमन बावेजा का नाम भी घसीटा था. सुकेश ने अपने बयान में बताया था कि वह एक्टर हरमन बावेजा संग कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म 'कैप्टन' को प्रोड्यूस करने की योजना बना रहा था. वहीं, सुकेश के इस बयान पर हरमन और कार्तिक दोनों ही एक्टर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.

क्या है 200 करोड़ रुपये की ठगी का केस ?

सुकेश चंद्रशेखर नामक ठग राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में साल 2017 से सजा काट रहा है. इसने जेल में रहते हुए मशहूर फार्मास्युटिकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया था. दरअसल, मामला यह था कि फार्मा कंपनी के पूर्व प्रमोटर जेल में बंद थे, जिन्हें जेल से बाहर लाने के एवज में सुकेश ने उनकी पत्नी अदिति सिंह को सेक्रेटरी होम बताकर अपने जाल में फंसाया था. सुकेश ने गृहमंत्री अमित शाह तक खुद की पहुंच बताई थी और फिर 200 करोड़ रुपये की मांग की थी. अदिति सिंह ने सुकेश की बातों में आकर उसे 200 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये थे.

ये भी पढे़ें :ED दफ्तर में नोरा फतेही से हुई 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले में पूछताछ

ये भी पढ़ें : जैकलीन-सुकेश केस : अमित शाह के नाम से कैसे ठगे 200 करोड़ रु, सामने आया बड़ा सबूत

ये भी पढे़ं : जैकलीन फर्नांडिस संग 500 करोड़ की फिल्म बनाना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर

Last Updated : Dec 22, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details