दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

19 जुलाई को होगा सुजॉय घोष की 'टाइपराइटर' का प्रीमियर - Samir Kochar

'टाइपराइटर' का प्रीमियर 19 जुलाई को होगा. यह एक रहस्य रोमांच श्रृंखला है. जिसकी शूटिंग गोवा में हुई है. 'टाइपराइटर' में पौलमी घोष, समीर कोचर और पूरब कोहली अहम भूमिकाओं में हैं.

Sujoy Ghosh Typewriter

By

Published : Jun 26, 2019, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित 'टाइपराइटर' एक रहस्य रोमांच श्रृंखला है जिसका प्रीमियर 19 जुलाई को होगा. एक बयान में कहा गया यह सीरीज आपको भूतिया बरदेज विला के भयावह सफर में लेकर जाएगी.

पांच एपिसोड वाले इस सीरीज की कहानी गोवा में एक भूतिया बंगले और नौजवानों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है.

इसकी शूटिंग गोवा में हुई है. इसमें पौलमी घोष, समीर कोचर और पूरब कोहली मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details