दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी फिल्म, फर्स्ट लुक आया सामने

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई लोग इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं, हालांकि पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है. फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने अभिनेता पर 'सुसाइड और मर्डर?' नामक फिल्म का ऐलान किया है. फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.

suicide or murder film, sushant singh rajput, ETVbharat
Suicide or Murder? होगी सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म, फर्स्ट लुक आया सामने

By

Published : Jun 19, 2020, 2:21 PM IST

मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जिन्हें 14 जून को उनके मुंबई वाले फ्लैट पर लटका हुआ पाया गया, और बाद में आई पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने आत्महत्या की थी. यह भी बात सामने आई कि वह करीब 6-8 महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, लेकिन उसके कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है.

अब फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता, जो अभिनेता के यूं चले जाने से बहुत आहत हुए हैं, वह सुशांत सिंह राजपूत को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं.

विजय ने 'सुसाइड और मर्डर?' (Suicide or Murder?) नामक फिल्म बनाने की तैयारी कर ली है. उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया है जो काफी इंटेंस है.

शेयर किए गए पोस्टर में सुशांत की ब्लैक वाइटर इमेज है जिसमें एनिमेशन के जरिए उनके अंदर चल रही भावनाओं को दर्शाने की कोशिश की गई है. पोस्टर पर टाइटल के साथ टैगलाइन लिखी है, 'ए स्टार वाज लॉस्ट.'

निर्माता ने इस बारे में बताया, 'यह फिल्म मैं इस लिए बना रहा हूं, ताकि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में जो यह बड़े स्टार्स और प्रॉडक्शन हाउस की मोनोपॉली है, उसे खत्म किया जाए.'

विजय बताते हैं, 'अपनी इस फिल्म के जरिए मैं 100 प्रतिशत बॉलीवुड को नंगा कर दूंगा. आज जो बच्चे बाहर से आते हैं, उन काबिल बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में बने गैंग की वजह से सही मौका नहीं मिल पाता है. बॉलीवुड के अंदर, मैं इस गैंग को तोड़ना चाहता हूं. मेरी कहानी में वह सब कुछ होगा, जो सुशांत के साथ हुआ है, उस लड़के को मजबूर किया गया आत्महत्या करने के लिए, उसे लोगों ने मिलकर बुली किया, उसका बहिष्कार किया, सोशल बायकॉट किया, एक के बाद एक लगातार कई फिल्मों से उसे निकाला गया.'

निर्माता ने आगे यह भी बताया कि सुशांत के साथ-साथ वह ऐसे एक्टर्स की कहानी भी दिखाने की कोशिश करेंगे जो अभिनेता जैसी मानसिक स्थिति में ही जी रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'मैंने इस फिल्म के लिए अपनी लीगल टीम से बात कर ली है, ताकि किसी तरह की कोई रोक-टोक न हो. हम इसे किसी बायॉपिक की तरह नहीं बना रहे यह सुशांत के जीवन से इंस्पायर्ड होगी, जिसमें बॉलिवुड की अन्य कई सच्चाई भी सामने आएगी. बॉलिवुड किसी के बाप का नहीं है, जितना हक इस इंडस्ट्री में फिल्म परिवारों का है, उतना ही हक अन्य लोगों का भी है. यह कुछ लोग मिलकर जिस तरह से किसी काबिल औय यंग एक्टर के पीछे पड़ जाते हैं, यह सरासर गलत है. अब देखिए न हर दिन कितने लोग अपने साथ हुए अन्याय की कहानियां बता रहे हैं. यह दर्द लोगों के अंदर भरा पड़ा है, आज जब माहौल बना है तो लोग बोलने की हिम्मत कर पा रहे हैं.'

फिल्म का आइडिया और निर्माण विजय शेखर गुप्ता अपने प्रोडक्शन हाउस वीएसजी बिंज के जरिए करेंगे. इसका निर्देशन शामिक मौलिक (Shamik maulik) करने वाले हैं और इसका स्क्रीनप्ले राकेश कुमार ने लिखा है.

पढ़ें- साहिल खान ने किए चौंकाने वाले खुलासे, इस बड़े स्टार ने बर्बाद किया उनका करियर!

हालांकि फिल्म की कास्ट को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details