दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुहाना खान की तस्वीर वायरल, प्ले करती आ रहीं नजर - सुहाना खान प्ले तस्वीर वायरल

शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई नजर आ रहीं हैं. उनकी एक नई तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वह प्ले करती दिख रही हैं.

suhana khan play photo viral

By

Published : Nov 14, 2019, 10:09 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं. हालांकि, वह सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए अपने करीबियों से जुड़ी रहती हैं. उनकी तस्वीरें अक्सर ही वायरल भी हो जाती हैं.

इसी कड़ी में सुहाना एक बार फिर अपनी एक नई तस्वीर वायरल होने को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

तस्वीर में, एक रिपोर्ट के अनुसार, सुहाना अन्य छात्रों के साथ प्ले में एक सीन को करती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने विश्वविद्यालय में एक नाटक में भाग लिया है.

पिक्चर में सुहाना ने व्हाइट टैंक टॉप और ब्लैक पैंट पहनी हुई है. खुले बालों के साथ टोपी लगाए वह दिलकश लग रही हैं.

अभिनय के लिए सुहाना का प्यार किसी से छिपा नहीं है. क्योंकि उन्होंने पहले एक मैग्जीन को बताया था कि अभिनय करना उनकी आकांक्षा है.

Read More: बिग बी ने शाहरूख और गौरी से की दिवाली पर 'पर्सनल' चैट!

सुहाना ने अभिनय के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा खास पल था जब मैंने फैसला किया (एक अभिनेता बनने के लिए). जबसे मैं छोटी थी, तभी से इन एक्सेंट और इम्प्रेशंस पर काम किया. लेकिन मैं एक्टिंग को लेकर सीरियस हूं. ये एहसास मेरे माता-पिता को तब हुआ. जब उन्होंने स्कूल परफॉर्मेंस 'द टेम्पेस्ट' में मुझे 'मिरांडा' का किरदार निभाते देखा. अभी सीखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन सबसे पहले मैं विश्वविद्यालय जाकर पढ़ाई पूरी कर लूं.'

खैर, ऐसा लगता है कि सुहाना भी आखिरकार डैडी डियर की तरह एक्टिंग के लिए दीवानी है. यह भी कहा गया है कि वह बॉलीवुड में शामिल होने की इच्छुक हैं.

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह भी पिता किंग खान की तरह दर्शकों पर अपना जादू चला पाती हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details